Neutrality of Nature Chapter 5 Insight 1

Nature is neither kind nor ruthless, it’s a neutral observer, so is the sage. Because he is unified with the inner element of the nature. They don’t live in any conflict,they neither love nor hate anyone. Where there is duality there is a possibility of opposites; the saint is beyond opposites.

प्रकृति न सदय है, न कठोर है, वह तटस्थ है, निरपेक्ष है, यही उसकी व्यवस्था है। संत भी सदय नही होते, क्योंकि संत वही है जिसने प्रकृति के आंतरिक तत्व के साथ एकात्म कर लिया है। वे द्वंद्व में नही जीते, वे न किसी को प्रेम करते हैं न घृणा। द्वंद्व जहां है वहां विपरीत इकट्ठा होने की संभावना है, संत विपरीत के पार है।

Project Details

  • Acrylic on Canvas

  • 24" Triangle

  • Year 2025