Centre of balance

Centre of balance

Chapter 5 Insight 2

अपने अगले सूत्र में लाओत्से कहते हैं, स्वर्ग और पृथ्वी के बीच आकाश धौंकनी की तरह है, इसे रिक्त करने पर भी इसकी शक्ति अखंडित रहती है, इसे जितना चलाओ उतनी ऊर्जा उत्पन्न होती है। शून्य अखंड ऊर्जा है।

हमारी सारी चेष्टा शब्दों को बढ़ाने की होती है लेकिन लाओत्से कहते हैं शब्द बाहुल्य बुद्धि को क्षीण करता है, इसलिए अपने केन्द्र में स्थापित होने के लिए शब्दों से मुक्त होना श्रेयस्कर है।

 

May not the space between heaven and earth be compared to a billows

It is emptied, yet it loses not its power, Its is moved again, and send forth air the more, much speech to swift exhaustion lead we see, your inner being guard, and keep it free.

Project Details

  • Acrylic on Canvas

  • 24" Triangle

  • Year 2025