पृथ्वी मौन थी

अग्नि और वायु प्रतीक्षारत

आकाश हमेशा से एक साक्ष्य था

जल प्रवाहमान

सीधा किसी आकाश गंगा से जा उतरा

धरा के निष्प्राण हृदय में

शिराओं में उसके फूंके प्राण

उसकी भाषा बना

और तब से

पृथ्वी रचने लगी

हर क्षण एक कविता!

 

-अंतरा

 

Perceived by four senses

In a cool and liquid form

Facilitating taste and fluidity

Representing blood and

fluid of a physical body

Water, the second element🌸

Project Details

  • Acrylic on Canvas

  • 6ft by 4ft

  • Year 2024