Sage’s Mastery: Mindful Governance

Sage’s Mastery: Mindful Governance
Chapter 3 Insight 2

हमारा सारा जीवन  मन की आकांक्षाओं और वासनाओं को पूरा करने के क्रम जाता है, पूरी ज़िंदगी मन को भरने की कोशिश रहती है,धीरे धीरे मन के पीछे घिसटते, शरीर कमज़ोर हो जाता है और मन बहुत बड़ा हो जाता है। लेकिन लाओत्से कहते हैं कि  परम स्वास्थ्य की अवस्था वही है जब शरीर भरा पूरा हो और मन खाली। मन ऐसा हो जैसे हो ही नही। उस खाली मन में ही जीवन के परम दर्शन होने शुरू होते हैं।
‘वे हड्डियों को मजबूत बनाते हैं, पर उनके संकल्प को कमजोर करते हैं’, जहां हम संकल्प शक्ति बढ़ाने पर जोर देते हैं, लाओत्से फिर अजीब बात कहते हैं कि ज्ञानी संकल्प की शक्ति को क्षीण करते हैं, उनका कहना है कि मनुष्य के पास दो चीजों के बीच चुनाव है, संकल्प या समर्पण। जो संकल्प करेगा उसका अहंकार मजबूत होगा, जो समर्पण करेगा उसका अहंकार मिटेगा और जिसे ईश्वर तक पहुंचना है उसे छोड़ देना पड़ेगा खुद को। लाओत्से कहते हैं,  तुम ऐसे हो जाओ कि तुम्हे पता ही न चले कि तुम हो। वह कहते हैं, तुम लड़ोगे तो हारोगे, व्यक्ति जब भी लड़ रहा है, तो अनंत शक्ति से लड़ रहा है। तुम अपने को इतना अलग मानो ही नही कि तुम्हे लड़ना भी है, तूफान के साथ ही हो जाओ, हवा- पानी जैसे हो जाओ, काटने वाली शक्ति को गुज़र जाने दो, उसका सहयोग करो और तूफान के गुजर जाने के बाद पाओगे कि तूफान ने छुआ ही नही, तुम टूटे नही।
यह जो न होने जैसा होगा, वहां संकल्प न होगा, संकल्प न होगा तो संघर्ष न होगा। लाओत्से के इन्ही सूत्रों से जूडो का विकास हुआ, जूडो कहता है कि हमला मत करना, हमले की प्रतीक्षा करना और हमला होते उसे आत्मसात कर जाना, दुश्मन अपनी निर्बलता से गिर जाता है, गिराने की जरूरत नही। लाओत्से को समझना मुश्किल हो जाता है क्योंकि हमारे और उनके तर्क व्यवस्था में बड़ा उलटापन है। हम कहते हैं कायरता और वे कहते हैं शक्ति, जितनी बड़ी शक्ति, उतनी ही कम लड़ने की आतुरता, शक्ति पूर्ण है तो लड़ाई होगी ही नही।

Therefore, the Sage, in excercise of his government empties their minds, fills their bellies, weakens their wills and strengthens their bones.
संत अपने शासन में, मनुष्य को चलाने के लिए जो शास्त्र निर्मित करते हैं, उसमें उनके मन को खाली करते हैं और शरीर को भरने की कोशिश करते हैं, संकल्प को तोड़ते हैं और हड्डियों को मजबूत कर देते हैं।

Project Details

  • Acrylic on canvas

  • 18 x 23 inches

  • Year 2025