My Gita -5

गीता के शुरुआती छः अध्यायों में मनुष्य जिस स्थिति में ईश्वर को जान सकता है उसका वर्णन है, बीच के छः अध्यायों में ईश्वर और ईश्वर के साथ जीवात्मा का संबंध एवं भक्ति प्रसंग में परमात्मा का वर्णन है। इन अध्यायों में ईश्वर की श्रेष्ठता और जीवों की अधीनता की परिभाषा दी गई है। अब तेरहवें अध्याय में इसके आगे का विवरण है कि किस तरह जीवात्मा प्रकृति के संपर्क में आता है और किस प्रकार कर्म, ज्ञान और भक्ति के द्वारा ईश्वर उनका उद्धार करते हैं। प्रकृति, पुरुष और चेतना के अंतर्गत कर्म का क्षेत्र और उनकी अंतःक्रियाओं का विवरण है। पंच महाभूत (धरती, अग्नि, जल,वायु और आकाश), तीन गुण (सतो, रजो और तमो गुण ), ग्यारह इंद्रियां, जिनमें पांच कर्म इंद्रियां ( वाणी, पांव, हाथ, गुदा तथा लिंग) और पांच अंतः इंद्रियां (गंध, स्वाद, दृष्टि, स्पर्श और ध्वनि ) तथा मन जो सभी इंद्रियों से उपर है, पांच इंद्रिय विषय (इच्छा, द्वेष, सुख, दुःख तथा संघात) कुल चौबीस तत्वों से बना यह समूह कार्यक्षेत्र कहलाता है। जो व्यक्ति शरीर, आत्मा तथा इनसे भी परे परमात्मा के अंतर को समझ लेता है उसे इस भौतिक जगत से मोक्ष प्राप्त हो जाता है।

Chapter 13
KSHETRA KSHETRAGYA VIBHAG YOG
(The field and its knower)
Five inner senses along with five elements constitute kshetra the body. Knower is supreme lord. Those who see the relation between the body and soul will know the supreme.
Msg: tendencies of matter
Detach from maya attach to divine

Chapter 14
GUNTRAYAVIBAGA YOG
(The gunas)
Satwa guna (En- light), Rajo gun (En-fire), Tamo gun (En- dark) are three traits which attach the souls to the body through joy and pain. En- light is purity, glow and harmless but zest for knowledge and attachment to pleasures cause bondage. En- fire is vigor, strength and ego. It makes desire for that seen and attachment to that grabbed. En-dark induce madness, form ignorance and laziness and obstruct liberation completely.
Msg : Those who act unbinding beyond the traits can attain salvation

Chapter 15
PURUSHOTTAM YOG
(The supreme spirit)
God is beyond all perishables and higher than the imperishable.
Msg: surrender to the divinity

Project Details

  • Acrylic on Canvas

  • Size: 36 x 48 inches

  • Year 2022